Couple-Diamond-ring-Photography

How To Shoot Product Photography?

Ecommerce-Product-Ring-Photography

किसी भी ब्रांड के प्रोडक्ट और उसकी गुडवत्ता का बहुत बड़ा पैमाना है ”प्रोडक्ट फोटोग्राफी” . कहने गलत नहीं होगा की इ-कॉमर्स मार्किट में प्रोडक्ट फोटोग्राफ के भरोसे ही कस्टमर के भरोसे को जीतने की होड़ मची रहती है। अगर वाकई आप अपने बिज़नेस को लेकर गंभीर हैं तो प्रोडक्ट फोटोग्राफी की ज़रूरत आउट गंभीरता को समझते हुए हमेशा प्रोफेशनल excellence वाली एक्सपर्ट प्रोडक्ट फोटोग्राफर्स की टीम को ही hire करें।

क्योंकि सिर्फ गुड इमेज ही आपके प्रोडक्ट को अट्रैक्टिव और फ्रेश लुक दे सकती है। जिसमें कस्टमर के confusion को डिसिशन में बदलने का दम हो। सिर्फ ऑनलाइन ही क्यों, ऑफलाइन एडवरटाइजिंग में  भी प्रोडक्ट फोटोग्राफी के रोल को नकारा नहीं जा सकता। catalogs, brochures, magazines newspapers, billboards ये सब प्रोडक्ट फोटोग्राफी की वजह से ही तो।  इसलिए प्रोडक्ट फोटोग्राफी के शूट के लिए कुछ इम्पोर्टेन्ट steps को जान लेना काफी ज़रूरी है — 

१)   अपने शूट को बारीकी से प्लान करें। 

२) ये make sure कर लें अपने स्टूडियो के लिए आपके पास एक DSLR कैमरा, tripod स्टैंड, white backdrop, लाइट सोर्स एंड एक form board reflector हो।  सेफ्टी के लिए स्टूडियो का एक्सीडेंट प्रूफ होना भी ज़रूरी है। 

३) प्रोडक्ट की स्टाइलिंग भी यूनिक होनी चाहिए। 

४) शॉट को परफेक्ट तरीके से कैप्चर करें। 

५) पोस्ट प्रोडक्शन यानी री  टचिंग के टास्क पर ख़ास ध्यान दें। 

६) Publish  होने से पहले इमेज को रिव्यु ज़रूर करें। 

 इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो यकीन मानिये प्रोडक्ट का परफेक्ट  फोटो लेने से आपको कोई नहीं रोक सकता। लेकिन इन सबके साथ ही अगर  एक एक्सपर्ट  फोटोग्राफर के रूप में नाम कमाना चाहते हैं तो ज़रूरी है कि आप new टेक्निक्स  इंडस्ट्री  के ट्रेंड्स  स्टडी करते रहे और उनका इस्तेमाल अपने काम को स्पेशल और डिफरेंट बनांने में  करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *