वर्कशॉप
1) इस वर्कशॉप में क्या बताया जायेगा
इस वर्कशॉप में आपको e-commerce प्रोडक्ट फोटोग्राफी तकनीक और अमेज़न , फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट्स के फोटोग्राफी गाइडलाइन्स के बारे में बताया जायेगा। इसके अलावा लाइटिंग, फ्रेमिंग और कम्पोजीशन के बारे में भी बताया जायेगा।
2) यह वर्कशॉप किसके लिए है?
यह वर्कशॉप उन फोटोग्राफर्स के लिए है जो कि ऑनलाइन साइट्स जैसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट के सेलर्स को फोटोग्राफी सेवा देकर कमाना चाहते है।
3) मुझे तो फोटोग्राफी आती है तो मुझे इससे क्या फायदा?
हर ऑनलाइन साइट के कुछ खास मापदंड होते हैं। अगर आपकी फोटोग्राफी उनपर खरी नही उतरती तो वो अपके इमेजेस को रिजेक्ट कर सकते हैं। इस से आपकी मेहनत और समय दोनों ही ज्यादा लगता है। इसके अलावा फोटोग्राफी करने के बाद अपलोड और रजिस्टर करने की प्रक्रिया भी होती है। हमारी टीम इस पूरी प्रक्रिया में आपकी मदद कर सकती है। अक्सर ऑनलाइन सेलर्स (जो आपके ग्राहक हो सकते है) वो ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना चाहते है जो कि उन्हें ऑनलाइन होने की पूरी प्रक्रिया में मदद कर सके।
4) वर्कशॉप करने के बाद हमे क्या बिज़नेस मिलेगा ?
आज सभी अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना चाहते हैं। आज जब सब का बिज़नेस नीचे है तब ऑनलाइन सेल्लिंग बिज़नेस ऊपर है। दुकानदार जो पहले ऑनलाइन नही थे अब वो भी ऑनलाइन सेल्लिंग के लिए जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी आपके आस पास के दुकानदारों को फोटोग्राफी, अपलोडिंग और registration में मदद करेंके अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं ।
5) वर्कशॉप का संचालक कौन है
यह वर्कशॉप www.ecommercephotographyindia.com द्वारा करवाई जा रही है। हमारी कंपनी गूगल की टॉप रेटेड एजेंसी है। आप गूगल पर 'ecommerce photography in India' सर्च करके देख सकते है और आप पाएंगे कि हमारी वेबसाइट www.ecommercephotographyindia.com गूगल में ऊपर ही मिलेगी। इ-कॉमर्स सर्विसेस की इस फील्ड में हम पिछले 7 सालों से काम करते है और हमें मुम्बई के अलावा (हम मुम्बई मैं स्तिथ हैं) देश के अन्य जगहों से भी इन्क्वारी आ रही है। इसलिए अब हमने इस वर्कशॉप का आयोजन किया है। जिससे आप भी अपना बिज़नेस शरू करके आत्मनिर्भर बन सकते हैं और यही नहीं दूसरो को भी काम देने मैं सक्षम हो सकते हैं।